News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो के सुमीत कुमार सिंह का गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चयन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

राष्ट्रीय सेवा योजना, के बी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवक सुमीत कुमार सिंह का चयन सुमीत कुमार सिंह, स्वयं सेवक, एन एस एस, के बी कॉलेज बेरमो विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में के बी कॉलेज बेरमो के एन एस एस स्वयं सेवक सुमीत कुमार सिंह का चयन किया गया है। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के के बी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवक का ही चयन सिर्फ किया गया है। झारखंड राज्य से कुल चार सक्रिय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों का चयन रीजनल डायरेक्टर द्वारा की गई है। माय भारत पोर्टल पर स्वयं सेवक के कार्यों का मूल्यांकन भी किया गया है।

स्वयं सेवक सुमीत कुमार सिंह एवं स्वयं सेवक के पिता चंदन सिंह को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल किया गया है। 23 जनवरी को दिल्ली में रिपोर्टिंग करनी है एवं 27 जनवरी तक उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के अवसर भी मिलेंगे जिनमें राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों का भी दौरा करवाया जाएगा। इन्हें संबंधित मंत्रियों से भी बातचीत करने का अवसर प्राप्त होगा। कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि एन एस एस ईकाई व कॉलेज परिवार का नाम ऊंचा किया है। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार, डा साजन भारती, डा अरुण रंजन, डा शशि कुमार, डा मधुरा केरकेट्टा आदि कॉलेज परिवार के सदस्यों ने बधाई व अग्रिम शुभकामनाएं दी है। पूरे कॉलेज परिवार में हर्ष का माहौल है।

Related posts

छात्रा जिज्ञासा मिश्रा की कलम से छलका स्त्रियों के प्रति दर्द, स्त्री आश्रित या आश्रयदात्री

Manisha Kumari

महावीर अस्पताल में जच्चा बच्चा की हुई मौत के मामले में परिजन पहुंचे सीएमओ ऑफिस

News Desk

दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

Leave a Comment