News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह कोलियरी में कोयला तस्कर और सीसीएल सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल जारंगडीह कोलियरी स्थित कांटा घर रेलवे साइडिंग में सीसीएल सुरक्षा गार्डों एवं कोयला चोरी के बीच मारपीट हो गई। यहां दिन के उजाले में दिनदहाड़े अवैध रूप से कोयला ढुलाई जारी है विडंबना की बात यह है कि महज कुछ ही कदमों की दूरी पर सीसीएल की सुरक्षा विभाग का कार्यालय भी स्थित है। वंही दूसरी ओर कोयला की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग भी दो से तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित और समय समय पर पेट्रोलिंग की बात की जा रही है इतना ही नहीं स्थानीय थाना की दूरी महज 5 किलोमीटर की दायरे में स्थित है। इसके बावजूद कोयला की अवैध ढुलाई रोकने में सीसीएल सुरक्षा विभाग असफल है।

बताते चलें कि बोकारो जिला खनन पदाधिकारी ने कथारा ओपी थाना क्षेत्र बांध बस्ती में छापामारी अभियान बीते दो दिन पूर्व चलाया था जंहा छापामारी में लगभग 30 टन कोयला जब्त किया गया था वंही ढोरी में भी सीआईएसएफ और स्थानीय थाना तथा सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया जंहा भारी मात्रा में अवैध रूप से जमा किया कोयला जब्त किया गया था, जो साफ बंया कर रहा है सीसीएल प्रक्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार फल-फूल रहा है।

Related posts

जेल के बंदियों को शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान का हुआ शुभारंभ

PRIYA SINGH

अवैध अधिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Manisha Kumari

कथारा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

News Desk

Leave a Comment