रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
आज शनिवार 05 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा विश्व स्वास्थ्य दिवस हम सभी सात अप्रैल को मनाते हैं, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरूक किया गया, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करती है।
डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा स्वास्थ्य जागरूकता के माध्यम से युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, आहार एवं खानपान पर ध्यान देने, नींद अच्छी लेने, व्यायाम करने, तनाव मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया।
दा मधुरा केरकेट्टा ने कहा अच्छा स्वास्थ्य एक व्यक्ति की अनमोल संपति होती है, अच्छा स्वास्थ्य से हमारा तात्पर्य शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक कल्याण से है, जो किसी व्यक्ति को संपूर्ण जीवन जीने के लिए सक्षम बनाता है।
कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार ने कहा विश्व स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 07 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अन्य वक्ताओं डा विश्वनाथ प्रसाद, डा शशि कुमार, डा अरुण रंजन, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास आदि ने भी अपने अपने विचार साझा किए, कहा स्वास्थ्य ही धन है। खुद को फिट रखना और सुरक्षित रखना जरूरी है। शरीर को स्वस्थ रखना हम सभी का पहला कर्तव्य है तभी पढाई या जीवन की कोई सफलता मायने रखती है।

एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देने का कार्य किया जिनमें सुमीत कुमार सिंह, सुधांशु कुमार, मोहिनी कुमारी, हरीश चंद्र सिंह, रेणु कुमारी, सुमीत सिंह, सानिया नसीम, नीतू कुमारी आदि रहे।
मंच संचालन का कार्य डा प्रभाकर कुमार, धन्यवाद ज्ञापन डा अरुण कुमार रॉय महतो ने किया।
जागरूकता कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, डा मधुरा केरकेट्टा, डा नीला पूर्णीमा तिर्की, प्रो विपुल कुमार पांडे, डा विश्वनाथ प्रसाद, डा शशि कुमार, डा अरुण रंजन, डा सुशांत बैरा, पी पी कुशवाहा, सुनीता कुमारी, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, आबिद जहां, आशा देवी, सुसारी देवी, भगन घासी आदि कॉलेज परिवार एवं एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।