News Nation Bharat
अन्यउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से परेशान हुए ग्रामीण : रायबरेली

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली

रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली लालगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरेनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोस्ट सिंघौर तारा का है।यहां ग्राम सचिव अजय सिंह की मनमानी के चलते लोगों का काम कई महीने नहीं कर रहे है। खंड विकास अधिकारी के आदेशानुसार सप्ताह के प्रत्येक सोमवार पंचायत घर सिंघौर तारा में नियुक्ति कई गयी फिर भी अपना काम नियमानुसार नहीं करते है। उच्चधिकारियों से शिकायत की जाती है तो सचिव महोदय का कहना है। जंहा शिकायत करनी है।क़र लो हम अपने अनुसार ही काम करेंगे। मुख्य मंत्री पोर्टल एप पर 92515800006052 व 40015825005393 पर की गयी पर उसमें गलत रिपोर्ट लगाकर भेजते है की बच्चे का जन्म यंहा नहीं हुआ बिना जाँच किये गलत रिपोर्ट लगाते है। सभी जन समुदाय माननीय डीएम महोदय से इसकी शिकायत की गयी फिर भी सचिव महोदय के कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ, सचिव महोदय अपने अनुसार ही कार्य करना चाहते है।मनमानी सचिव महोदय के कार्य से लोग बहुत परेशान है।ग्रामीणों का कहना है मी माननीय खंड विकास महोदय जी एप किसी भले अधिकारी की नियुक्ति करें जिससे लोगों को दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े।

Related posts

योगेंद्र प्रसाद महतो को मंत्री बनाए जाने के बाद गोमिया में झामुमो समर्थकों के बीच खुशी की लहर, आतिशबाजी कर बांटी गई मिठाइयां

Manisha Kumari

रांची : केशव महतो कमलेश झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य मनोनित, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

News Desk

सलोंन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 54 जोड़े ने रचाई शादी, 50 हिंदू जोड़े ने  लिए फेरे  और चार मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया

Manisha Kumari

Leave a Comment