News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों मैं हुई मौत, रहस्य बरकरार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली: शुक्रवार 18 अप्रैल रायबरेली-अमेठी के सीमा क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल की खिड़की से गिरकर मौत हो गई । मामला जायस थाना क्षेत्र जनपद अमेठी के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान का है। जिसे घायल अवस्था में रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया था। संबंधित थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली भिजवा दिया है।

जानकारी मिली है कि पेट्रोलियम संस्थान में एमबीए तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र अभिनव आनंद ने होस्टल की छठवीं मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। युवक बिहार प्रदेश की राजधानी पटना का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद आरजीआईपीटी के स्थानीय सुरक्षा गार्डों ने छात्र को रायबरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। छात्र का शव रायबरेली जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। हालांकि इस मामले में आरजीआईपीटी संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है ।अभी तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। युवक की मौत कारण आत्महत्या है या कोई हादसा यह संशय का रहस्य अभी बरकरार है। मौके पर पुलिस की एक टीम घटना की जांच करने पहुंची है।

वह इस मामले में जायस थाना इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि आज सुबह 4:00 बजे राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में एक छात्र ने होस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे पेट्रोलियम संस्थान के सुरक्षा गार्ड्स ने अस्पताल में भर्ती कराया तब तक उसकी सांसे चल रही थी अस्पताल पहुंचने पर युवक ने दम तोड़ दिया। छात्र की पहचान अभिनव आनंद निवासी पटना बिहार से हुई है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

पीरटाड़ प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

News Desk

रायबरेली में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment