News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अमेठी : जगदीशपुर सीएचसी में पत्रकार से मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

अस्पताल परिसर में अवैध रूप से संचालित हो रहा तिरपाल क्लिनिक
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले एसडीएम को सौंपा गया मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की ओर से शनिवार को अमेठी जनपद के जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कवरेज के दौरान टीवी चैनल के पत्रकार विपिन यादव के साथ हुई मारपीट के मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। अस्पताल स्टाफ की ओर से पत्रकार के साथ की गई अभद्रता और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकारिता जगत से जुड़े कई संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री यादव अस्पताल परिसर में अवैध रूप से संचालित तिरपाल क्लिनिक और स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में समाचार संकलन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अस्पताल स्टाफ ने उनके साथ न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि शारीरिक रूप से भी हमला किया। पत्रकार का महंगा मोबाइल फोन भी छीनकर तोड़ दिया गया, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति भी हुई। पत्रकारों कहना है कि यह घटना न केवल लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है, बल्कि जनहित में कार्य कर रहे पत्रकारों को डराने का प्रयास भी है। उनका आरोप है कि कुछ लोग अस्पताल परिसर में व्याप्त अनियमितताओं को छिपाने के लिए पत्रकारों को धमकाने और नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के विरोध में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी मिथलेश त्रिपाठी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो पत्रकार संगठन लोकतांत्रिक तरीकों से आंदोलन करने को विवश होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, पवन द्विवेदी, संदीप फिजा, जितेंद्र सविता, पंकज जायसवाल, उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राहुल भदौरिया, डॉ. सलीम, पिंकू, रामेन्द्र कुमार, सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

Related posts

जारंगडीह मनसा नगर स्थित भगवान नागेश्वर शिव लिंग व हनुमान मंदिर का मनाया गया प्रथम वार्षिक महोत्सव

News Desk

ब्लॉक परिसर में निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से तीन मजदूर घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

Manisha Kumari

बांसी रिहायक खेल मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment