News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह सोलह नम्बर में ग्राम पूजा को ले सिंहभूम समाज ने किया बैठक

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

प्रत्येक वर्ष की भांतिआज जारंगडीह सोलह नम्बर के फूटबाल के ग्राम पूजा के प्रांगण में ग्राम पूजा वर्ष 2025 को मनाने लेकर सिंहभूम समाज के लोगो ने एक बैठक किया । इस बैठक की अध्यक्षता जीवन सागर व संचालन सूरज गोप ने किया। इस बैठक में जारंगडीह सोलह नम्बर के सभी ग्रामीण मौजूद थे। सभी लोगों के सर्व सम्मति से इस पूजा को अच्छी तरह से (6)छ जूलाई को मानने सहित लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से पिछले वर्ष का आय-व्यय का व्योरा खर्च सहित पूजा स्थल की साफ सफाई,अगल-बगल झाड़ियां की कटाई,पूजा स्थल का रंग रोगन,पूजा को सही समय पर निर्धारण किया जाए, इसमें समाज की सभी लोगों का भागीदारी हो इस पूजा के द्वारा समाज के लोगो को जोड़ने का काम किया जाए साथ ही ग्राम पूजा स्थल में जल्द मंदिर का निर्माण व चार दिवारी किया जाए जैसे कई सामाजिक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें सभी लोगों ने सहमति जताई। इस बैठक के मौक पर मुख्य रूप से मधु सोनर, कृष्णा गोप,मुक्कु गोप, आजाद राऊत, श्याम सिंह, शैलेश सागर, रंजीत ठठेरा, चिंता गोप, करण गोप, अजय सागर, राजेश गोप, राम सिंह, बीरूसोनार, विजय गोप, अनीश सोनार, सनी राऊत, प्रेम राऊत, चरण गोप, बासु सोनार, जैकी गोप, मुकेश गोप, मदन गोप, अमीत गोप, गुड्डी मुंडा, कल्लू मुंडा, माधव गोप, आरयुस सागर, कार्तिक सोनार, निखिल गोप, देव गोप, सुर्या गोप, अजय गोप सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts

कथारा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित करम महोत्सव में दिखा अद्भुत नजारा

News Desk

एक डंपर दूसरे डंपर से टकराया, चालक व परिचालक को आई मामूली चोटे

News Desk

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजित किया वीर बाल दिवस

Manisha Kumari

Leave a Comment