News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की कथारा क्षेत्र में शुरुआत

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

कोल मंत्रालय एवं सेन्ट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के मार्गदर्शन में सीसीएल, कथारा क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ उत्साहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे प्रातः ‘शपथ से शुरुआत’ अभियान के तहत सामूहिक संकल्प के साथ हुई, जिसमें महाप्रबंधक कार्यालय, कथारा क्षेत्र के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने ‘स्वच्छ भारत’ के निर्माण हेतु सक्रिय भागीदारी की शपथ ली। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय के निकट बायो टॉयलेट निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी विधिवत रूप से संपन्न हुआ, जो क्षेत्र को स्वच्छ एवं पर्यावरण-संवेदनशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पखवाड़ा केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि यह जन-जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन और सामुदायिक भागीदारी का समग्र अभियान है।

पखवाड़े के पहले सप्ताह में जूट बैग वितरण, विभिन्न कार्यालयों तथा निकटवर्ती गाँवों में नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा स्वच्छता रथयात्रा के माध्यम से जनजागरूकता को प्राथमिकता दी गई है।

दूसरे सप्ताह में डस्टबिन स्थापना, विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई तथा परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने जैसे ठोस कार्य किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण, छात्रों हेतु रचनात्मक प्रतियोगिताएं तथा कचरे से खाद निर्माण की कार्यशाला जैसे नवाचारों को भी शामिल किया गया है। 30 जून को ‘कर्मवीर सम्मान’ के साथ समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें सफाईकर्मियों के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 कथारा क्षेत्र में न केवल एक कार्यक्रम, बल्कि स्थायी जीवनशैली परिवर्तन की शुरुआत है।

Related posts

गोमिया : खिलाड़ियों को जागरूकता एवं मदद की आवश्यकता है : चितरंजन साव

News Desk

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

News Desk

थाने की पुलिस व लेखपाल की मिली भगत से दबंगों पीड़ित परिवार की जमीन पर लगे लाखों रुपए कटवाए, DM SP से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment