आज दिनांक 11.07.2025 को अपराह्न 02.00 बजे अनुमण्डल कार्यालय, बेरमो (तेनूघाट) में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 35 बेरमो-सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, बेरमो (तेनूघाट) की अध्यक्षता में मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति से संबंधित बैठक करते हुए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसके लिए फार्म बीएलए-2 भी उपलब्ध कराया। मौके पर जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव एवं जन प्रतिनिधित उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उपस्थित राजनीतिक दलों को बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों जैसे घर-घर सर्वेक्षण, मतदान केन्द्रो का नजरी नक्शा, कीमैप तैयार करना, मतदाताओं को केन्द्रवार टैग करना की विस्तृत जानकारी दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है वे बूथ स्तर पर सक्रिय, जिम्मेदार एवं प्रशिक्षित एजेंटों की नियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटि रहित और पारदर्शी बनाया जा सके, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची एक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव की नींव होती है, जिसमें सभी दलों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।
previous post