Amethi : श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक व सीडीओ ने तपेश्वरनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

अमेठी : श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक एवं मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा शनिवार को थाना फुरसतगंज क्षेत्र अंतर्गत तपेश्वरनाथ धाम पीढ़ी एवं मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए प्रभावी बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, वर्दीधारी एवं सादी वेशभूषा में पुलिस बल की तैनाती, तथा गश्त के जरिए संदिग्धों व शरारती तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, तथा यातायात प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने मेला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता भी की और उनके सहयोग से व्यवस्था सुदृढ़ करने पर बल दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment