रायबरेली : शासन के निर्देशों को ताख पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की उदासीनता और मनमानी के चलते, राजस्व गांव में तैनात किए गए सफाई कर्मी अधिकारियों की कारगुजारी में लगे हुए हैं, जो शासन की मंशा को चकनाचूर कर रहा है और गांव की साफ सफाई नहीं हो पा रही है।
इसी समस्या को लेकर सदर तहसील क्षेत्र के कोडरस बुजुर्ग गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान व गुड्डू ने गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी को मामले का शिकायती पत्र देते हुए बताया कि, उपरोक्त राजस्व ग्राम कोडरस में तैनात सफाई कर्मी द्वारा विकास भवन के विभिन्न अधिकारियों की गाड़ी चलाए जाने की शिकायत की गई है। लेकिन अधिकारियों की गाड़ी चलाने के संबंध में कोई ठोस या विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध नहीं है। शिकायत कर्ताओं के मुताबिक उनके गांव में वर्षों से गंदगी का माहौल बना हुआ है। यहां इस गांव में तैनात किया गया सफाई कर्मचारी शैलेश यादव गांव में साफ सफाई करने नहीं आता है। जिस गांव में गंदगी का माहौल बना हुआ है और बीमारियों का खतरा बना रहता है कई बार क्षेत्रीय अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
हालांकि, रायबरेली में सफाई कर्मियों से संबंधित कुछ अन्य मुद्दों की जानकारी उपलब्ध है, जैसे सफाई व्यवस्था की कमी रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे बालापुर और अकबर पुर कछवाह गांव में सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण गंदगी की समस्या की शिकायतें आई हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सफाई कर्मी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। इस संबंध में जब जिला पंचायत राज अधिकारी से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नाट रीचेबल आ रहा था रिसीव नहीं हुआ।