News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Palamu : जेपीएससी परीक्षा में सफलता पर आशीष को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सतबरवा (पलामू) : सतबरवा प्रखंड के लोहड़ी गांव निवासी आशीष कुमार पाठक ने 11वीं – 13वीं जेपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 231वीं रैंक हासिल कर झारखंड प्रशासनिक सेवा के लिए चयन प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर रविवार को उन्हें सम्मानित किया गया।

परिणाम जारी होने के बाद लोहड़ी पहुंचे आशीष को समाजसेवी आशीष सिन्हा ने अंगवस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “आशीष जैसे युवाओं की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। यह दिखाता है कि छोटे गांवों से भी कड़ी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।”

वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो ने भी उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “यह सफलता सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे पलामू की है। ऐसे युवा प्रशासन में आएंगे, तो जनता को न्याय और सेवा जरूर मिलेगी।”

सम्मान समारोह में प्रवेश यादव, धावाडीह के उपमुखिया मुधीर साहू, रोहित गुप्ता, आशीष के बड़े भाई अभिषेक पाठक, उनकी माता सरिता देवी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। गांव में खुशी का माहौल है और दिनभर आशीष को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Related posts

रायबरेली : मन्ना कबाड़ी को उसके ही दोस्तों ने चंद रुपयों के लिए उतारा मौत के घाट

Manisha Kumari

सशिवि मंदिर फुसरो में संकुल स्तरीय त्रि दिवसीय आवासीय आचार्य प्रशिक्षण वार्षिक कार्यशाला का आयोजन

Manisha Kumari

सतबरवा : मतदाता जागरूकता को लेकर सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment