रायबरेली : बाइक से गिरकर महिला हुई घायल, हालत गंभीर

बछरावा : पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही जा रही पत्नी पति से बातचीत में नाराज होकर चलती बाइक से कूद जाने से गिरकर घायल हो गई। जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया है। सोमवार शाम महाराजगंज बछरावां मार्ग पर बछरावां कस्बे में अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर मायके जा रही थी।महिला पति की बातचीत के दौरान किसी बात से नाराज हो गई और वह चलती हुई बाइक से अचानक सड़क पर कूद गई। बाइक की रफ्तार कम होने के चलते गानीमत यह रही की महिला को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई, परंतु गिरकर घायल हो गई। पति के द्वारा निजी वाहन की सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। घायल महिला सरिता पत्नी चंद्रमणि निवासी ग्राम गूढ़ा थाना शिवगढ़ उम्र 20 वर्ष अपने पति चंद्रमणि के साथ बाइक पर बैठकर मायके सरईया के लिए जा रही थी। परंतु पत्नी का कहना था, कि मायके ना जाकर वह अपने मामा के घर जाना चाहती है। परंतु पति के द्वारा वहां जाने से मना किया गया, तो नाराज पत्नी ने चलती बाइक से छलांग लगा दी और नीचे गिरकर घायल हो गई।

Other Latest News

Leave a Comment