सतबरवा : दुलसुलमा पंचायत के मुरमा मैदान में मंगलवार को आयोजित एक सादे समारोह में समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा द्वारा प्रखंड क्षेत्र की पांच फुटबॉल टीमों को फुटबॉल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। पिछले पांच वर्षों से प्रखंड क्षेत्र में फुटबॉल का वितरण कर रहे समाजसेवी आशिष कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक और बौद्धिक क्षमता को भी विकसित करता है। उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक जीवन में सक्रिय होने के समय से ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने का कार्य करते रहे हैं।
फुटबॉल वितरण समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर गुड्डू सिंह, अरविंद सिंह, ननदू सिंह, श्रवण सिंह, अरुण सिंह, शंभू सिंह, उदय सिंह, दावरिक सिंह और मुधिर साहू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।