ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
रायबरेली जिले के थुलेंडी गांव निवासी दंपति शिव सती और राजेश कुमार ने बछरावां थाना क्षेत्र के जन सेवा केंद्र संचालक पर ₹1200 लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया है। दंपति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। शिव सती ने बताया कि अपने चार बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए वह बछरावां डाकघर गई थीं, जहां कर्मचारियों ने पास के जन सेवा केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सलाह दी। जन सेवा केंद्र पर संचालक ने ₹1200 लेकर तुरंत चार जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दिए।

हालांकि, जब दंपति इन प्रमाण पत्रों को लेकर बिशनपुर गांव के बीआरसी केंद्र पहुंचे, तो वहां प्रमाण पत्रों को फर्जी बताया गया। इससे आहत दंपति ने बछरावां थाने में शिकायत दर्ज की और पुलिस अधीक्षक से भी कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई और पैसे वापसी की मांग की है। जिले में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का सिलसिला नया नहीं है। हाल ही में सलोन तहसील में 55,000 फर्जी प्रमाण पत्रों का मामला सामने आया था, जो अभी थमा भी नहीं है। अब बछरावां क्षेत्र में यह नया मामला चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोग और पीड़ित यह उम्मीद कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई करेंगे। अब देखना यह है कि शिकायत के बाद पुलिस और प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या दोषियों को सजा मिल पाती है।