रिपोर्ट : अनिल कुमार गुप्ता
गुरबक्श गंज : पंडित बाबू परमेश्वर प्रसाद द्विवेदी महाविद्यालय, जरिया अटौरा, रायबरेली में अंतर्राष्ट्रीय एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से तुलसी जयंती महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी और रामचर्य विषय पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धीरेंद्र शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. अनुराग शुक्ला, निर्मल श्रीवास्तव, नीरज पांडे (संचालक), उत्कर्ष सोनी, शिवम मिश्रा, रवि शंकर, सूर्यनंद शर्मा और रंजन लाल (प्रधानाचार्य) उपस्थित रहे। निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने तुलसीदास जी के जीवन और रामचरितमानस की प्रासंगिकता पर विचार प्रस्तुत किए।


संगोष्ठी में विद्वानों ने तुलसीदास के साहित्य और उनके दर्शन पर प्रकाश डाला। कवि सम्मेलन में कवियों ने रामचर्य पर आधारित रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। प्रधानाचार्य रंजन लाल ने तुलसीदास जी के योगदान को याद करते हुए उनके मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज पांडे ने किया। यह आयोजन संस्कृति और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा।