रिपोर्ट : नासिफ खान
इंदौर : प्रेस क्लब के प्रतिष्ठित चुनाव में इस बार पत्रकारिता जगत ने नया नेतृत्व चुना है। रविवार को हुए मतदान में कुल 799 मत पड़े। गहमागहमी और उत्सुकता से भरे इस चुनावी समर में अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय रहा। नतीजों की घोषणा के साथ ही स्पष्ट हो गया कि पत्रकारों ने अपने संगठन की बागडोर दीपक कर्दम के हाथों में सौंपी है। उन्हें सबसे अधिक 321 मत प्राप्त हुए। प्रतिद्वंदी उम्मीदवार अंकुर जायसवाल ने 258 मत हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि हेमंत शर्मा को 208 मत मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। इस परिणाम ने साफ कर दिया कि क्लब के अधिकांश सदस्यों ने कर्दम को ही अपना विश्वास और समर्थन दिया। मतदान के दौरान उत्साह देखते ही बनता था—हर मतदाता जानता था कि उसका एक-एक वोट न केवल नेतृत्व का भविष्य तय करेगा, बल्कि संगठन की दिशा और दशा भी। दीपक कर्दम की जीत को प्रेस क्लब की नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। समर्थकों ने इसे पत्रकारों की एकजुटता और विश्वास का प्रतीक करार दिया। चुनावी नतीजे आते ही समर्थकों में उल्लास का वातावरण बन गया, ढोल-नगाड़ों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। अब पत्रकारों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नया नेतृत्व किस प्रकार पत्रकारों के हितों की रक्षा करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है।


इंदौर प्रेस क्लब की नई टीम इस प्रकार…
प्रदेश अध्यक्ष दीपक कर्दम, उपाध्यक्ष- प्रियंका पाण्डेय, संजय त्रिपाठी, महासचिव प्रदीप जोशी, सचिव अभिषेक चेन्डके, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी, महिला
पूनम शर्मा।