दिनदहाड़े गाड़ी से 40 हजार की चोरी, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत

रायबरेली : महराजगंज थाना क्षेत्र से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। रजिस्ट्री ऑफिस के सामने खड़ी गाड़ी से अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े 40 हजार रुपये उड़ा लिए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताते चले कि यहां बुधवार को महाराजगंज तहसील स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास रद्दी पेपर और चाय की पॉलिथीन बेचने का काम करने वाले संदीप बाजपेई अपनी गाड़ी वहीं खड़ी कर किराना दुकान में पॉलिथीन देने गए थे। इसी बीच गाड़ी का लॉक खुला पाकर अज्ञात चोर ने गाड़ी में रखा लगभग 40 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गया।

घटना का पता चलते ही पीड़ित हक्का-बक्का रह गया तो वही दिनदहाड़े घटित हुई इस घटना से कस्बे के व्यापारियों सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग एक दूसरे से चर्चा करते नजर आए तो वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज जांच कर चोरों का पता लगाने में कड़ी मशक्कत कर रही संदीप बाजपेई ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है मामले में क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि घटना संज्ञान में है कोतवाली पुलिस को अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तुरंत चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Other Latest News

Leave a Comment