वक्फ कानून के कई प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अंतरिम रोक लगाने से संबंधित निर्णय के बाद राजनीतिक पार्टियों के ज़रिए बयान बाज़ी का दौर शुरू हो गया है। वहीं रांची महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष हुसैन खान ने इसे लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था की जीत क़रार देते हुए कहा कि इस फैसले से वक़्फ़ सम्पत्ति हड़पने की केंद्र सरकार की मंशा को ज़बरदस्त धक्का लगा है।
कांग्रेस नेता हुसैन खान ने कहा कि अब भी समय है कि बीजेपी धर्म आधारित राजनीति से बाज़ आए और देश के विकास, देश की जनता की खुशहाली समेत अन्य जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करे, वरना वह दिन दूर नहीं कि जनता बीजेपी को उनकी पुरानी स्थिति में पहुंचाने से संकोच नहीं करेगी।
