News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दो लड़कियों को हुआ आपस में गहरा प्रेम, एक दूसरे से शादी करने को सारी हदों को किया पार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

केंदुआ : कहने को तो प्रेम एक ऐसा एहसास होता है, जिसे मानव से लेकर पशु तक सभी करते हैं। जिसके होने से सांसारिक प्रकरण का हिस्सा माना जाता रहा है और ये होना भी जरूरी है। जहाँ किसी पुरूष का किसी स्त्री से प्रेम या किसी नर का मादा से प्रेम ये लाजमी है, किंतु इसके विपरीत एक लड़की का लड़की से प्रेम होना…….! आश्चर्य होने की ये बात नही है। कुछ ऐसा ही घटना केंदुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नं11 अलकुशा 6 नं में चर्चा का विषय बना हुआ है। बात कुछ महीनों पहले की है, अंजू और मंजू (बदला हुआ नाम) दोनों अंजू के घर मे किसी पूजा-पाठ के दौरान मिलना हुआ, पहले दोस्ती फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। घरवालों के साथ साथ मुहल्ले वाले भी यही समझते कि दोंनों अच्छी सहेलियाँ हैं, किन्तु यहाँ मामला हीं कुछ उल्टा था। दरअसल एक लड़की (अंजू) जो की 15-16 साल की है, उसे अपने से 12-13 साल की छोटी लड़की (मंजू) से इस कदर इश्क हो गया की उससे शादी करने को अमादा हो गई है, यहां तक कि जब इस बात की खबर घर के सदस्यों को हुई तो दोनों ने अहले सुबह घर छोड़कर निकल चुके थे किंतु , किसी ने कुमारधुबी स्टेशन पर देख उन दोनों को पकड़ लिया और घरवालों की मदद से वापस ले आए। अब दोनों ने ये जिद पकड़ रखी है कि हमदोनों की शादी कर दो वरना आज नही तो कल हमलोग एक हो ही जायेंगे, हमदोनों को अलग करने की सोची तो हम अपनी जान देने को भो पीछे नहीं हटेंगे। बतादें की मामला इतना ही ज्यादा उलझ रहा है कि घरवाले और मोहल्ले वासी समझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ऐसी घटनाओं के होने से आस-पास सहित पूरे समाज पर इसका क्या असर पड़ेगा और आने वाले पीढ़ी को इसका कितना नुकसान हो सकता है ये अंदाज लगाया जा सकता है। क्या इस नए युग में इस चलन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए… ? सृष्टि के नियमों में बदलाव किया जाना उचित होगा… ? ऐसे न जाने कितने सवालों को इस नवीन पीढ़ी के नौनिहाल जन्म दे रहे हैं। इस घटना से अलकुशा, खैरा, कुस्तौर, बकरहट्टा सहित पूरे 11 नं वार्ड में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

Related posts

दो पहिया वाहन ने बच्चे को मारी टक्कर, बच्चे को आई गंभीर चोटे

Manisha Kumari

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में विज्ञान शिविर का हुआ आयोजन

News Desk

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली जिले को दी बड़ी सौगात

Manisha Kumari

Leave a Comment