News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एक डंपर दूसरे डंपर से टकराया, चालक व परिचालक को आई मामूली चोटे

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है। यहां दो डंफरों की आपस में हुई भिड़ंत में एक डंफर के चालक को परिचालक को मामूली चोटे आई हैं। वही डंफर का एक हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। घटना आज दिनांक 20 जून 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 10:30 बजे रायबरेली जनपद के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के किलौली गांव के पास तेज रफ्तार 2 डंफ़रों में भिड़ंत हो गई। वहीं घटना के बाद एक डंपर चालक डंफर लेकर फरार हो गया। वहीं दूसरे डंफर में सवार चालक व परिचालक मामूली रूप से घायल हो गए और डंफर का आगे का एक हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। घटना से मचे हड़कंप के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर क्षतिग्रस्त डंफर में फ़से चालक और परिचालक को किसी तरह से बाहर निकाल लिया हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक और परिचालक को मामूली सी चोटें आई है। वहीं घटना कारित करने वाला डंफर मौके से फरार हो गया, अगर क्षतिग्रस्त डंफ़र चालक अपने डंफ़र को किनारे ना कर लेता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Related posts

टूटे लालगंज बाईपास रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की आस देख पथरा गईं आंखें

Manisha Kumari

नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ में भक्त कर रहे परिक्रमा

Manisha Kumari


बेरमो : राम बिलास प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे पूर्व सांसद रवींद्र पांडे, जाना समस्या

Manisha Kumari

Leave a Comment