News Nation Bharat
झारखंडराज्य

25 से 50 वर्ष की गरीब महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देगी झारखंड सरकार : सांसद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

इस्लामी नया साल कुर्बानी से प्रारंभ होता हैं और कुर्बानी पर ही खत्म होता है। इसका एक मात्र उद्देश्य त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण तथा आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सेवा का भाव स्थापित करना है। वही इंसानियत, प्रेम व भाईचारे के लिए शहादत का महान एवं पाक पर्व मुहर्रम है। उन्होने बेरमो वासियो को मुहर्रम की ढ़ेर सारी शुभकामनाए एवं बघाई दिया। ये बातें राज्यसभा सांसद सह जेएमएम संसदीय दल के नेता डाक्टर सरफराज अहमद ने मंगलवार को काश्मीर क्लोथ स्टोर के मन्नत आवास फुसरो मे कही। कहा कि हेमंत सोरेन चेहरे पर लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव। इंडी गठबंधन पिछले विधानसभा चुनाव की तरह उनके चेहरे को आगे कर ही चुनाव लड़ेगा। उनके फिर से सत्ता संभालने से इंडी गठबंधन में उत्साह की बड़ी वजह लोकसभा चुनाव का परिणाम है। सभी पांच आदिवासी सुरक्षित सीटों पर कब्जे की एक बड़ी वजह हेमंत सोरेन के जेल जाने से पैदा हुई सहानुभूति को भी माना जा रहा है। ऐसे में हेमंत सोरेन की मौजूदगी आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के दलों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है। हेमंत सोरेन के फिर सत्ता संभालकर पूरी तरह एक्शन में आने से गठबंधन में नए उत्साह का संचार हुआ है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री बहन – बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य की 25 से 50 वर्ष के बीच की सभी वर्ग समुदाय की गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये आर्थिक सहायता दी जायेगी।

कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की महिलाओं के बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, महिला सशक्तीकरण, परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि झारखंड सरकार ने अबुआ योजना शुरू की। इससे पीएम आवास से बढ़िया आवास मिलेगा। सर्वजन पेंशन का काम किया। 60 वर्ष से उपर के बुजुर्ग, विघवा व दिव्यांग को पेंशन मिल मिल रही है। कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे पुनः राज्य मे सरकार बनेगी। इस अवसर पर समाजसेवी महबूब आलम व इलियास हुसैन, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मंजूर हुसैन उर्फ जिया, सहित फैजान अख्तर, शमशेर आलम (विक्की), असलम हुसैन, अमीश हुसैन, सुभाष पासवान, फरदीन इलियास, अरसलान, अजहर खान, अब्दुल अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

रांची पुलिस ने अनेक क्षेत्रों से ब्राउन शुगर, गांजा और हथियार के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार

Manisha Kumari

जिला जेल में रोज़ा इफ्तार तक़रीर के ज़रिए कैदियों को बेहतर इंसान बनने की सीख दी

Manisha Kumari

पलामू : मलय डैम बना आकर्षण का केंद्र, दिनेश मोहक यादव का नया गाना “मलय डेम आना” मचा रहा धूम

PRIYA SINGH

Leave a Comment