News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नौ कुंडीय गायत्राी महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधन में नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्राी महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण प्रवचन के आयोजन को लेकर अखिल विश्व गायत्राी परिवार गायत्राी ज्ञान मंदिर करगली बाजार दुर्गा मंडप में शुक्रवार को ध्र्म ध्वजारोहण किया गया। महायज्ञ के आयोजन को लेकर पूरे गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूरे करगली बाजार का भ्रमण करते हुए ढोरी रेलवे क्राॅसिंग के रास्ते करगली गेट होकर दामोदर नदी के तट पहुंची। जहां पूरी विध् विधन से पुजारी श्रवण पांडेय द्वारा मंत्रा उच्चारण के साथ कलश में जल भरवारा गया। पुनः कलश यात्रा करगली गेट के रास्ते होकर मंदिर परिसर पहुंची, जहां मंदिर में कलश स्थापित किया गया, यहां कलश की आरती की गई एवं खिचड़ी का भोग प्रसाद का वितरण किया गया। यहां मुख्य रूप से जिला समन्वयक ध्नेश्वर महतो, सदानंद सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम सामूहिक साध्ना वर्ष के उपलक्ष में अनिष्ट से निवारण एवं असुरता के विनाश के लिए किया जा रहा है, मनुष्य में देवत्व का उदय एवं ध्रती पर स्वर्ग का अवतरण हो, पूज्य गुरुदेव के सपनों को सरकार करने के लिए हम सभी कृत संकल्प हैं। बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुबह 6ः30 से 7ः 00 बजे मंगल आरती 8ः00 बजे से देव आह्वान, यज्ञ एवं विविध् संस्कार, दोपहर 2ः30 से 4 बजे तक कार्यकर्ता गोष्टी, सायं 6ः30 से 8ः30 तकयुग संगीत एवं प्रज्ञा पुराण प्रवचन, एवं रविवार को सुबह 6ः30 से 7ः 00 बजे से आरती 8ः00 बजे से यज्ञ हवन एवं विविध् संस्कार, सायं 6ः30 बजे से 9 बजे तक युग संगीत कथा प्रवचन एवं विराट द्वीप यज्ञ से यज्ञ की पूर्णाहुति एवं टोली की विदाई की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी जोन उप समन्वयक लखन पंडित, एस एल राम, गौरीशंकर सिंह, दुर्गा देवी, डेगलाल महतो, प्रखंड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल, जुगेश तिवारी, मंजू बरनवाल उपस्थित रहे। यज्ञ के सपफल आयोजन में पूनम गुप्ता, पूनम सिंह, बिल्सी देवी, रीता देवी, किरण देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, सुमन कुमारी, डोली देवी, निर्मला देवी, मीना देवी, मिनी देवी, राकेश सिंह, राजन साव, उत्तम सिंह, अजय साव, दिपक दुबे, संतोष पांडेय, आनंद साव, सक्रिय रहे। इस दौरान मुख्य रूप से जुगेश दुबे, अपर्णा चक्रवर्ती, मनोज मिश्रा, महेंद्र चैध्री, संजू सिंह, उमा देवी, मंजू बरनवाल, अपर्णा बरनवाल, संतरा देवी, गीता देवी, जय बहादुर थापा, मंजू बरनवाल, कौशल कुमार, कुल्ला राव, सीएस प्रसाद शैलवन राज सहित सकड़ो लोग शामिल रहे।

Related posts

लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी आज होगा मतदाना

News Desk

पंचशील महाविद्यालय में छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट व स्माटफोन

News Desk

बाबा साहेब की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में हुआ सामूहिक शादी समारोह का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment