सतबरवा : नक्सली संगठन जेजेएमपी के तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

रविवार को सतबरवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के तीन सदयों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने सोमवार को सतबरवा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को पलामू पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि ठेकेदार को धमकी देने तथा लेवी वसूलने की नियत से अपाची बाइक पर सवार होकर नक्सली संगठन के सदस्य तुंबागड़ा की ओर जाने वाले हैं।सतबरवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेतना गांव में मुख्य सड़क पर जांच के क्रम में ब्लू रंग के अपाची पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे।पहले से मुस्तैद पुलिस बल ने पीछा कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक राइफल, एक देसी कट्टा, छः जिंदा गोली, तीन मोबाइल तथा एक अपाची बाइक बरामद किया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में विजय पासवान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा, मुड़ाथान, अशोक यादव लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धावाडीह, जबकि अखिलेश कुमार उर्फ अरुण कुमार सतबरवा थाना क्षेत्र के ठेमी गांव का निवासी है। सतबरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को तीनो को जेल भेज दिया। छापामारी दल में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बसंत दुबे, हवलदार सुनील राम, राकेश कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Other Latest News

Leave a Comment