सतबरवा : संस्कार निहित शिक्षा के लिए विद्यालय ही श्रेष्ठ, शिक्षा सार्वभौमिक संतुलन का आधार : अभिषेक कुमार तिवारी

राजकीय कृत सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय सतबरवा पलामू में बुधवार को शिक्षक अभिभावक का मासिक बैठक आयोजित हुआ। इसमें सभी शिक्षकों तथा अभिभावकों ने शिक्षा के बेहतरीन के लिए अपने-अपने मंतव्य प्रकट किए शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि एक उन्नत शिक्षा अभिभावक विद्यार्थी और शिक्षक के सामूहिक प्रयास से सफल होगी। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थियों को मानसिक स्वतंत्रता के साथ प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए क्योंकि विद्यार्थियों की उम्मीदें उनके लक्ष्य तथा उनके सपने को साकार करने का अवसर विद्यालय ही प्राप्त कराता है। हम ऐसे क्षेत्र में शिक्षण कार्य कर रहे हैं जहां हर पल वाक्य स्वतंत्रता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा अपने लक्ष्य चयन की आजादी का आगाज कराया जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि विद्यालय शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है। अशिक्षा समय दुरुउपयोगिता और जीवन अव्यवस्था तथा और अवरूढ़ता उत्पन्न करती है। इस बैठक में विशेष रूप से सभी विद्यार्थियों को अपने लंच बॉक्स पानी बोतल साफ ड्रेस तथा समय पर विद्यालय आने प्रतिदिन प्रार्थना, सभा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा समाचार वाचन प्रक्रिया में शामिल होने पर जोर दिया गया।

अभिभावको से अपील की गई कि वह प्रतिदिन संध्या के पश्चात मोबाइल को बंद रखें और विद्यार्थी जब घर मे अध्ययन कर रहे हो तब समीप बैठकर उनके गृह कार्य की अवलोकन करें। इस बैठक की अध्यक्षता सत्य प्रकाश शर्मा ने किया जबकि शिक्षक राम रक्षा प्रसाद मुकेश तिवारी, नरेंद्र राम, दिलीप प्रसाद, रवि रंजन कुमार, अविनाश कुमार, राहुल जायसवाल, विश्व विजय कुमार पासवान इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment