News Nation Bharat
झारखंडराज्य

58 वर्षीय व्यक्ति की मालगाड़ी से कटकर मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो थर्मल-गोमिया रेलखंड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 58 वर्षीय महेंद्र रविदास की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना हजारी पंचायत अंतर्गत गंझूडीह गांव के पास रेलवे ट्रैक पर हुई. बताया जा रहा है कि महेंद्र रविदास सुबह लगभग 5 बजे शौच के लिए रेलवे लाइन पास कर रहा था। इसी दौरान अप और डाउन दोनों ट्रैक पर एक मालगाड़ी और चार बोगियों वाली इंस्पेक्शन ट्रेन एक साथ गुजर रही थी। इसी क्रम में महेंद्र इनकी चपेट में आ गए और पोल संख्या 44/31 और 44/33 के बीच कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जिससे पहचान करना कठिन हो गया था। बाद में ग्रामीणों और परिजनों ने महेंद्र रविदास की पहचान उनके कपड़ों के आधार पर की। महेंद्र राम के निधन से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और छह पुत्रियों के अलावा एकमात्र पुत्र मुकेश राम को छोड़ गए हैं, जो मुंबई में काम करता है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही हजारी पंचायत की मुखिया तारामणि देवी, पूर्व मुखिया चंद्रदेव पासवान, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, ग्रामीण सुंदर लाल राम, गब्बर राम, शंभू राम, राजेंद्र राम, राजू राम और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। गोमिया जीआरपी थाना प्रभारी भीम राम और गोमिया थाना के अवर निरीक्षक मनीष कुमार भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया।

Related posts

SC ने सुनाया बड़ा फैसला, अब मेडिकल एडमिशन में नहीं मिलेगा मूल निवासी वाला आरक्षण

Manisha Kumari

कथारा महाप्रबंधक ने झिरकी गांव एवं डंपिंग स्थल का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

श्रमिकों का साथ और विश्वास संगठन की शक्ति : अनूप

News Desk

Leave a Comment