बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय सतबरवा में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से और जिला निर्वाचन आयुक्त सह दंडाधिकारी पलामू के विभिन्न जगरूकता अभियांन कार्यक्रमों से प्रभावित होकर आज कार्यक्रम “चुनाव नहीं मतदान करें, नए झारखंड का निर्माण करें और लोकतंत्र मजबूत बनाकर झारखंड का उत्थान करें” स्लोगन के साथ लोकतंत्र एक विशिष्ट पर्व का आयोजन किया गया। जिसके तहत विद्यार्थियों द्वारा रंगोली, मेहंदी विभिन्न प्रकार की चित्रकारी जो मतदाता जागरूकता के प्रतीक हो बनाया गया। प्रत्येक वोट जरूरी है विषय पर विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन, चुनाव पेंटिंग इत्यादि बनाया गया। इस बहुआयामी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण गुरुवार को प्रार्थना सभा मे किया जायेगा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रफुल्लित लकड़ा ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें तथा अपने अधिकार को समझें। विज्ञान शिक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से प्रतिभागियो प्रतिभागी छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ युवा ही अपने परिवार और समाज के मतदाता को जागरूक करेंगे का विचार समाहित है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, भीम यादव, दिलीप प्रसाद, नरेंद्र राम, अविनाश चौधरी, राहुल जायसवाल, विश्वजीत पासवान, मेघा कुमारी, सुबोध कुमार, सद्दाम हुसैन इत्यादि उपस्थित थे, साथ ही छात्र छात्राओं में नंदिनी कुमारी, ज्योति कुमारी, सना आफरीन, चांदनी कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, संजना कुमारी, सुमन कुमारी, शक्ति राज, हर्ष आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया।