वाराणसी में उपचार के दौरान महिला दरोगा का निधन, गर्भावस्था की जटिलता बनी वजह

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के लोहता थाने पर तैनात वर्ष 2023 बैच की महिला दरोगा रेणु विश्वकर्मा का मंगलवार की शाम बीएचयू में उपचार के दौरान निधन हो गया। सूचना मिलते ही एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा और प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार अस्पताल पहुंचे। एसीपी ने परिजनों को ढांढस बंधवाया।

यह भी पढ़े : Sharda Sinha Death : पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, PM Modi, नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक

जानकारी के अनुसार रेणु विश्वकर्मा 2 महीने की गर्भवती थी. रेणु को बीती रात पेट मे दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया था, वहाँ से डाक्टरों ने उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया। बीएचयू में उपचार के दौरान मंगलवार शाम 7:30 के करीब उनका निधन हो गया। जानकारी के अनुसार उनका गर्भ फैलोपियन ट्यूब में फंस गया था। इसी कारण पूरे शरीर मे इंफेक्शन फैल गया। डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर हो गए, जिस कारण होनहार सब इंस्पेक्टर रेणु विश्वकर्मा का निधन हो गया।

Other Latest News

Leave a Comment