गोरखपुर : छठ पर्व पर प्रशासन ने कसी कमर, घाटों पर होगी सख्त सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए गुरुगोरक्षनाथ घाट सहित सभी छठ घाटों पर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने एडीजी जोन, डीआईजी रेंज, मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल टीम, और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़े : Sharda Sinha Death : पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, PM Modi, नीतीश कुमार ने जताया गहरा शोक

मुख्य सचिव ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। गहरे पानी से बचाव के लिए बैरिकेटिंग, मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग, और घाटों पर कूड़े के निपटान हेतु डस्टबिन और अर्पण कलश लगाए जाएंगे। इस दौरान एडीजी जोन, डीआईजी रेंज, जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Other Latest News

Leave a Comment