News Nation Bharat
क्राइमपश्चिम बंगालराज्य

पुलिस ने मछली से लदे एक ट्रक में 2 करोड़ रुपए के गांजा के साथ दो ड्राइवर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : राजीव दास

आसनसोल : मेदिनीपुर के बेल्डा से बीरभूम के दुबराजपुर जाने के क्रम में आज सुबह आसनसोल रानीगंज के पंजाबी मोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के सामने रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस ने मछली से लदे एक ट्रक को भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। इस मामले में ट्रक चालक शुभंकर सिंह और खलासी अभिजीत सैनी को हिरासत में लिया गया। इस बारे में शुभंकर ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से ही राजू नामक एक ट्रक मालिक का ट्रक चला रहा है और राजू कंटाई का रहने वाला है। शुभंकर ने बताया कि वह यह ट्रक बेल्डा से दुबराजपुर लेकर जा रहा था हालांकि शुभंकर और अभिजीत दोनों ने ही कहा कि उन्हें नहीं पता था की मछली के नीचे गांजा छुपा के ले जाया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि ट्रक में कितनी मात्रा में मछली लोड है, तो इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाए उन्होंने कहा कि किसी दूसरे ड्राइवर ने ट्रक में मछली लोड किया था उनके पास वजन कांटा का रसीद भी नहीं था। वही जब उनसे पूछा गया कि दुबराजपुर में किसके पास यह ट्रक ले जाया जा रहा था, तो भी वह सवाल का जवाब नहीं दे पाए उन्होंने बताया कि दुबराजपुर में किसके पास इस ट्रक को ले जाना था उसे व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया था। उन्हें सिर्फ एक फोन नंबर दिया गया था। शुभंकर और अभिजीत ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उनसे उनका फोन ले लिया है इसलिए अभी तक ट्रक मालिक को घटना की जानकारी वह नहीं दे पाए। उन दोनों ने ही कहा कि उन्हें इस बात का जरा भी पता नहीं था कि ट्रक में मछली के नीचे गांजा छुपाया गया है। सुत्रों के अनुसार ट्रक में करीब दो क्विंटल गांजा लदा हुआ था।

Related posts

तेज रफ्तार डीसीएम ने ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को मारी टक्कर, जिला अस्पताल में भर्ती

Manisha Kumari

समाजवादी लोहियावाहिनी की कार्यकारिणी गठित

Manisha Kumari

न्यायिक कोर्ट में मामला विचारधीन होने पर भी दबंग विपक्षीयो ने जमीन का कराया फर्जी बैनामा

Manisha Kumari

Leave a Comment