समाजिक कार्यकर्ता आशिष ने खिलाड़ियों को दिया बैट- बॉल

सतबरवा : धावाडीह पंचायत के लोहरा पोखरी शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को समाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा ने क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच बैट, बाॅल का वितरण किया। खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, साथ हीं खेल से अपना करियर भी बना सकते हैं,जिसका कई उदाहरण देखने के लिए मिल सकता है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पति अजय उरांव, उपमुखिया मुधीर कुमार साहु, अशोक यादव, धीरज कुमार सिंह, आकाश कुमार, घनश्याम कुमार, सतेन्द्र कुमार, बिकास कुमार, रविन कुमार, राधेश्याम कुमार, सुमन कुमार, प्रभात कुमार, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Other Latest News

Leave a Comment