News Nation Bharat
झारखंडराज्य

के बी कॉलेज बेरमो में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

आज 11 जनवरी 2025 शनिवार को पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस दीप प्रज्ज्वलित करके मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, उनके अनमोल विचारों को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का भी अवसर है।

प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने बताया राष्ट्रीय युवा दिवस देश के बेहतर भविष्य के लिए युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के संकल्प का अवसर है। डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा युवा देश के भविष्य हैं और आगे चलकर उन्हें ही देश संभालने हैं। डा प्रभाकर कुमार ने कहा युवा दिवस का उद्देश्य जीवन में आने वाली चुनौतियों, परेशानियों को देखना समझना व उन्हें दूर करने के प्रयास को लेकर युवाओं को प्रेरित करना भी है।

अन्य वक्ताओं डा सुशांत बैरा, डा विश्वनाथ प्रसाद, रविंद्र कुमार दास आदि ने भी अपने अपने विचार और उनके कहे वक्तव्य को रखे। विवेकानंद कहते थे मेरे साहसी युवाओं, यह विश्वास रखो कि तुम ही सब कुछ हो, महान कार्य करने के लिए इस धरती पर आए हो चाहे वज्र भी गिरे, तो भी निडर हो खड़े हो जाना व कार्य में लग जाना, साहसी बनो।

हम युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के दृष्टिकोण का सम्मान करने और युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं। एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से युवा दिवस का संदेश दिया। जिनमें तनीषा कुमारी, तस्लीम अख्तर, सुधांशु कुमार, कुमकुम कुमारी, मोहिनी कुमारी, आंचल कुमारी, प्रेरणा कुमारी, नीलू कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, संजना कुमारी, प्रज्ञा कुमारी आदि रहे। मंच संचालन का कार्य एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार, धन्यवाद ज्ञापन डा मधुरा केरकेट्टा ने किया।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा प्रभाकर कुमार, डा साजन भारती, डा अरुण रंजन, डा शशि कुमार, डा व्यास कुमार, डा विश्वनाथ प्रसाद, डा सुशांत बैरा, प्रो संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, शिव चन्द्र झा, आबिद जहां, आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों, एन एस एस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

Related posts

रांची : डेकोरिभा यह शोरूम ओल्ड अरगोडा लाईन टैंक बैंक्वेट हॉल के पास आशा वाटिका भवन में खुला

News Desk

Health Point Hospital द्वारा खेलगांव बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम में हेल्थ प्वाइंट प्रीमियर लीग का आयोजन

Manisha Kumari

राजमहल : टीएमसी के राजमहल विधानसभा प्रभारी मो. जाकिर हुसैन के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा राशन, दिलाई बड़ी राहत

News Desk

Leave a Comment