News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह के नेतृत्व में प्रभात फेरी और सड़क सुरक्षा जागरूकता एवम् शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह : जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर गिरिडीह में प्रभात फेरी और स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों के बीच वाहन चलाने समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का संदेश दिया गया। मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि अधिकांश वाहन दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है। उन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। बताया गया कि अपने अपने वाहन का सभी दस्तावेज दुरूस्त रखने की बात कही और साथ ही वाहन के सभी कागजात दुरूस्त नहीं रहने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा प्राप्त करने में परेशानी होती है। रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करे, वाहन चलानें वक्त गतिसीमा से बाहर ना जाए और बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर गिरिडीह जिले में विभिन्न विभिन्न स्थलो पर जागरूकता रथ, इंस्टालेशन ऑफ़ रिफ्लेक्टिव टेप, रोड सेफ्टी शपथ, सघन वाहन जॉच, सेल्फ़ी विथ शपथ, काउन्सलिंग ऑफ़ DL एंड LL, रोड सेफ्टी पम्पलेट एवं बुक वितरण, सेल्फ़ी विथ हेलमेट एंड सीटबेल्ट, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, गुड सेमारिटन और हिट एंड रन जागरूकता, सघन जाँच ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोड, रोड सेफ्टी क्विज, हेलमेट वितरण, रोड ऐट रोज, रोड सेफ्टी बाइक रैली, यातायात नियमों की जागरूकता, रोड सेफ्टी झाकी, नि:शुल्क जाँच शिविर, रोड सेफ्टी ऐट स्कूल, प्रभात फेरी, बैडमिंटन प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता, स्कूल में जागरूकता, सड़क सुरक्षा शपथ, सड़क सुरक्षा रक्तदान, सड़क सुरक्षा पौधारोपण, सड़क सुरक्षा पतंग महोत्सव, नो हेल्मेट नो फ्यूल एवं Run for Road Safety (मैराथन) का आयोजन करते हुए ज़िले में राष्टीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का सामापन किया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी, ट्रैफिक प्रभारी दुगनो टोपनो, एमवीआई शुभम लाल, एमवीआई गौरी शंकर, एमवीआई इरफान अहमद, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन, साकेत भारती, ट्रैफिक पुलिस इस अभियान में उपस्थित रहे।

Related posts

बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने प्रभार संभाला

News Desk

धू धू करती आग में जल गया महाप्रबंधक कार्यालय का ट्रांसफार्मर

News Desk

दुर्गा पूजा की खरीदारी को फुसरो बाजार के दुकानों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

Manisha Kumari

Leave a Comment