News Nation Bharat
एस्ट्रो

Rashifal 08 फ़रवरी 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेष राशि

आज के दिन सामान्य रहेगा .यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो किसी परिचित व्यक्ति के चलते आपको किसी प्रकार का तनाव मिल सकते है. बुरी संगत से दूर रहें .अन्यथा आपको नुक़सान हो सकते है .धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. लोगों से प्रोत्साहन मिलेगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा.

वृषभ राशि

आज के दिन लाभदायक रहेगा .संतान पक्ष की ओर से सहयोग मिलेगा .यात्रा पर आपको सावधानी बरतनी होगी .लंबी यात्रा पर जाने से बचें,जना जरूरी हो तो अपने वाहन का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करें कार्यस्थल पर जो लोग आप को पसंद नहीं करते थे, वे आप के कार्यों की तारीफ करेंगे. कार्य पूर्ण करने के लिए किसी की मदद लेना होगी.

मिथुन राशि

आज के दिन थोड़ा परेशानी महसूस होगी .परिवार के किसी सदस्य से किसी प्रकार का मतभेद हो सकते है .तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बेहतर होगा कहीं घूमने चले जायें. आपके अपनों को आप की जरूरत है. मौज- मस्ती पर खर्च होगा. पिता के व्यवहार में परिवर्तन से चिंतित रहेंगे.

कर्क राशि

आज के दिन पूजा पाठ में ध्यान लगाएं,सभी परेशानियां दूर होगी .स्वस्थ का नज़रअंदाज़ न करें .विरोधियों से सावधान रहने की ज़रूरत है . अकारण किसी विवाद में फंस सकते हैं.वाणी पर संयम बरतें .मानसिकता को बदलने की बेहत जरूरत है. उन्नति में बाधा आयेगी. कोई खुशखबरी सुन सकते हैं. यात्रा सुखद रहेगी.

सिंह राशि

आज के दिन शुभ रहेगा .प्रॉपर्टी के मामलों में भी आपको सफलता मिलेगी .आपने परिचित की सेहत को लेकर मन थोड़ा परेशान रहेगा .नौकरी बदलने का मन बना चुके हैं. किसी की सिफारिश से कार्य हो सकता है. संचित धन का निवेश लाभप्रद रहेगा. किसी के बहकावे में आने से रिश्ते कमजोर होंगे. संतान सुख की प्राप्ति संभव है.

कन्या राशि

आज के दिन मिश्रित रहेगा .नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा .दिन की शुरुआत में मन उदास रहेगा. किसी विषय को समझने की जिज्ञासा रहेगी. अपने अधीनस्थों के किए कार्यों की सराहना करें, लाभ होगा.

तुला राशि

आज के दिन अनुकूल वातावरण रहेगा .परिवार में मांगलिक कार्यक्रम आयोजन आयोजित होने की संभावना है .विवादित मामलों में विजय प्राप्त होगी. कुछ नया सीखने को मिलेगा. जिंदगी से जुड़ी निजी बातें आज सामने आ सकती है. नौकरी में उत्साह की कमी रहेगी.

वृश्चिक राशि

आज का दिन शुभ रहेगा .घर परिवार में सुख शांति रहेगी .समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी .प्रतियोगिता में सफल होंगे. जीवनसाथी के साथ मतभेद संभव हैं. अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें. मनचाहा जवाब न मिलने से निराश रहेंगे.

धनु राशि

आज के दिन मिला जुला रहेगा .सेहत का विशेष सावधानी रखें .आपने जीबनसाथी से मनमुटाव हो सकता है .नकारात्मक सोच से निराशा मिलेगी. स्वयं अपने आप पर से नियंत्रण खो देंगे. मित्रों से मतभेद हो सकते हैं. कार्यस्थल पर जन हानि के योग हैं. इष्ट बल मजबूत करें.

मकर राशि

आज के दिन लाभदायक रहेगा .परिवार में आपको भरपूर सहयोग मिलेगा .संतान के स्वास्थ्य की ध्यान रखें .अपने प्रोफेशन से आप न खुश हैं, समय के साथ स्थिति आप के अनुकूल बनेगी. जीवनसाथी का व्यवहार मनोबल बढ़ायेगा. कर्ज लेने की स्थिति निर्मित हो सकती है.

कुम्भ राशि

आज के दिन नौकरी वाले जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा .आपके संतान के करियर को लेकर आपको चिंता रहेगी .जरूरतमंद लोगों की मदद करें. मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी. राजनेतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पैसों का लेन-देन संभव है. खान-पान पर ध्यान दें. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

मीन राशि

आज के दिन मिश्रित रहेगा .संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा .घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी .जीवनसाथी से संबंध मजबूत होगा .विद्यार्थी परिणामों को लेकर चिंतित रहेंगे. मेहमानों का आगमान हो सकता है. जमीन जायदाद के मसले निपटेंगे. धन कमाने की चाह में कोई गलत फैसले न लें.

Related posts

Rashifal 27 अक्टूबर 2024 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Manisha Kumari

Rashifal 20 जनवरी 2025 : कैसा रहेगा आज का दिन जाने आज के राशिफल में

Manisha Kumari

Aaj Ka Panchang 16 अक्टूबर 2024 : आज का पंचांग से जानें 16 अक्टूबर 2024 के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

Manisha Kumari

Leave a Comment