News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो में मनाई गई संत शिरोमणि रैदास की जयंती

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

फुसरो नप क्षेत्र के ढोरी बस्ती रेहवाघाट में सोमवार को नवयुवक संघ की ओर से संत शिरोमणि रैदास की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संरक्षक शिवलाल रवि व संचालन भीम आर्मी जिलाध्यक्ष गोर्वधन रविदास ने किया। आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने संत रैदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज की समृद्धि के लिए लोग अन्य सुविधाओं में कटौती कर बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। संत के आध्यात्मिक ज्ञान से जो प्रकाश समाज को मिला है, इसका लाभ उठाना चाहिए। संत रैदास ने जाति और भेदभाव रहित समाज निर्माण पर बल दिया था। समाज से अंधविश्वास, नशा, दहेज व अशिक्षा को खत्म करने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि संत रबिदास व्यक्ति नही विचारक थे। वे भगवान के प्रति इतना निष्ठा रखते थे कि उसे पा लिए. वे सामंतवादी प्रर्था के प्रति लड़ाई लडे. संत के प्रेरणा के चलते सामाज को आरक्षण मिला। कहा कि समाज को रूदीवादी प्रर्था से हटकर अपने बच्चो को ज्याद से ज्यादा पढाना चाहिए। संत रैदास से प्रेरणा लेकर सभी को आगे बढ़ना चाहिए। समाज से खाने पीने की परम्परा को हटाना चाहिए. कहा कि सभी को कर्म ऐसा करना चाहिए कि हमारे जाने के बाद समाज हमें याद रखें। यहां भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमशंकर सिंह, भाजपा फुसरो नगर मंडल महामंत्री रमेश स्वर्णकार, बसपा जिलाध्यक्ष फुलचंद रविदास, भीम आर्मी फुसरो नगर अध्यक्ष नकुल रविदास, श्रीकांत सिंह यादव, मनोज शर्मा, चंदन राम, संतोष रवि, डालेश्वर रवि आदि लोगो ने संबोधित किया।

Related posts

जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मनरेगा और अबुआ आवास योजना की समीक्षा बैठक की, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

Manisha Kumari

एक बार फिर युवाओं द्वारा रायबरेली पुकारती है प्रियंका गांधी, वाड्रा की होर्डिंग

Manisha Kumari

जयराम महतो की पार्टी JKLM के प्रत्याशी ने थामा JMM का दामन

Manisha Kumari

Leave a Comment