News Nation Bharat
झारखंडराज्य

निदेशक डीआरडीए ने गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 और दासडीह पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह जिला अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज निदेशक डीआरडीए रंथू महतों ने गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 और दासडीह पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मनरेगा के तहत आवास योजना, आम बागवानी, डोभा, अबुआ आवास योजना, मईया सम्मान योजना समेत विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित पंचायत के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ मिल रहे है, या नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त की तथा अबुआ आवास योजना, मईया सम्मान योजना समेत विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें, इससे संबंधित उपाय भी बताएं, साथ ही उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराएं तथा सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ दिलाने में इनकी मदद करें।

इसके पश्चात निदेशक डीआरडीए रंथू महतों ने गांडेय प्रखंड सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की तथा सभी संचालित योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने मनरेगा, मईया सम्मान योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, आम बागवानी योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी/बीपीओ/ रोजगार सेवक को बेहतर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया, साथ ही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने हेतु निर्देश दिया।

Related posts

बोेकारो थर्मल : डीवीसी बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में हिंदी पखवाड़ा समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

News Desk

जरंगडीह कथारा स्थित के बी कॉलेज बेरमो की मेजबानी मे दो दिवसीय बीबीएमकेयू पंचम इंटर कालेज वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता मे

Manisha Kumari

स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त हुए गांव से 100 दिवसीय संघन टीवी खोज अभियान के तहत की गई शुरुआत

Manisha Kumari

Leave a Comment