News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

भीषण आग ने मचाई तबाही, चपेट में आए आधा दर्जन घर, लाखों रुपए का सामान जल कर राख

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों के कानों पर अभी तक जूं नहीं रेंग रही है। जिसकी वजह से लोगों का लाखों रुपए का रोजाना नुकसान हो रहा है। जैसा कि आप जानते हैं, कि गर्मी का मौसम चल रहा है और इस चिलचिलाती धूप मेंआग भी लगातार लग रही हैं। आग लगने से नुकसान भी हो रहा है। बीते दिनों भी ग्राम गंगापुर बरस में अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई । छप्पर के नीचे सो रहे वृद्ध की मौत हो गई । उसके बाद भीरा गोविंदपुर ग्राम में भी बिजली की शार्ट सर्किट से सैकड़ो बीघे फसल जलकर राख हो गई। उसी क्रम में शनिवार को भी डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुंडवल गांव में दोपहर एक बजे बड़ा हादसा हुआ। हादसे में आधा दर्जन घरों को आग ने अपने आवेश में ले लिया है। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगी हैं और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। गांव निवासी सुनील कुमार के घर से शुरू हुई आग तेजी से फैलती गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते परिवार के सदस्य जान बचाकर बाहर भाग निकले। शोर-शराबे पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग की लपटे राम आसरे के घर तक पहुंच गई। इसके बाद अजय कुमार, जीते, सुरजीत, सुशील, शुभम और बनवारी के घरों को भी चपेट में ले लिया। लालगंज से पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं हादसे में चार घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। एक बाइक के अलावा बकरी और बछड़े की भी मौत हो गई। आग से प्रभावित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद्र ने बताया है नुकसान का आकलन करने के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।

Related posts

अभिभावकों की आग्रह पर पूर्व विधायक योगेन्द्र पहुंचे उ. म. विद्यालय तीसरी

News Desk

इंदौर : नगर निगम जोन 18 के लोहा मंडी वार्ड 63 में पॉलिथीन को लेकर बड़ी कार्रवाई

Manisha Kumari

गिरिडीह में छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू

News Desk

Leave a Comment