स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्रों और शिक्षकों ने निकाला मार्च

सतबरवा :  प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पी एम श्री राजकीयकृत स्तरोन्नत +2 उच्च विद्यालय, सोहड़ी खास  में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बच्चों व शिक्षकों ने एक मार्च निकालकर अपने पोषक क्षेत्र का दौरा किया। बच्चों और शिक्षकों ने  सोहडी, पिंडरा और घुटुआ  गांवों का भ्रमण किया और चौक चौराहों को साफ कर अभिभावकों और ग्रामीणों को स्वच्छ रहने और अपने आसपास को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अर्पण कुमार गुप्ता ने नुक्कड़ सभा में अपने संबोधन में बच्चों व अभिभावकों को बताया कि बिना साफ सफाई अपनाए जीवन का सही आनंद नहीं लिया जा सकता है। गंदगी बीमारियों की जड़ है, हम स्वस्थ रहकर ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं । वही विद्यालय के प्रधानाचार्य भरदुल सिंह ने बच्चों व अभिभावकों  को स्वच्छता के प्रति  जागरूक किया और गंदगी रखने से होने वाले नुकसान और उसके कुप्रभावों के प्रति भी सचेत किया और समझाया कि सफाई अपनाकर ही हम जीवन में तरक्की कर सकते हैं। मौके पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उगनी देवी, विद्यालय के शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, दिनेश रजक, उमर कामी, कल्पना पंडित, रागिनी वर्मा, नंदकिशोर सिंह, अभिजीत सतीश बाड़ा, बाल संसद के प्रधानमंत्री, समेत सभी मंत्री व सदस्य तथा विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।

Other Latest News

Leave a Comment