News Nation Bharat
अन्यउत्तर प्रदेशराज्य

बटोही रिजॉर्ट में देवी देवताओं की तस्वीर लगी पेपर रोल बनाकर मेजपोश बनाए जाने पर भड़के लोगों ने डीएम से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली

रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली के एक होटल बटोही रिसोर्ट में संचालक द्वारा पेपर रोल पर देवी देवताओं की फोटो से बनी खाने के टेबिल पर बिछाकर देवी देवताओं को अपमानित किए जाने के वायरल हुये वीडियो के मामले में गौ रक्षा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर के पेपर रोल विक्रेता और होटल पर कार्यवाही की मांग की है।
रायबरेली में बीते दिनों डिडौली पुल के पास थाना हरचन्दपुर के अंतर्गत बने होटल बटोही रिसोर्ट में भगवान राधा कृष्ण की तस्वीर से छपा हुआ पेपर रोल खाने की मेज पर बीछा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है जिसे गौ रक्षा के कार्यकर्ताओं ने संज्ञान मे लेकर के रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर से शिकायती पत्र देकर के पेपर रोल विक्रेता वा होटल बटोही रिसोर्ट के संचालक के कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
गौ रक्षा के कार्यकर्ता रोहित द्विवेदी का कहना था इस तरीके से छपा हुआ राधा कृष्ण फोटो का पेपर रोल बनाने वाली वह रायबरेली में इस प्रकार की पेपर रोल विक्रेता जो रायबरेली में बाजार में बीक रहा है उसे पर रायबरेली प्रशासन को ध्यान में रख करके ऐसी दुकानदारों पर छापेमारी करी जाए जिससे सामाजिक सामंजस बना रहे और ऐसा कृत दोबारा ना हो जिससे हिंदुओं की देवी देवताओं के आस्थाओं का अपमान ना हो।

Related posts

यूपी वर्किंग जर्नालिस्ट यूनियन ने एसपी को किया सम्मानित

Manisha Kumari

ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने की 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन

Manisha Kumari

गोमिया : पत्नी के वियोग में पति था अवसाद में, फंदे से लटककर दी जान

News Desk

Leave a Comment