News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

डलमऊ ट्रांसमिशन का नहीं उठता सीयूजी नंबर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- आयुष मौर्य

रायबरेली (डलमऊ ) : डलमऊ ट्रांसमिशन पावर हाउस से 10 विद्युत उपकेंद्रों को बिजली की पूर्ति की जाती है। डलमऊ पावर हाउस के कर्मचारी सीयूजी नंबर कभी नहीं उठाते, एवं रात में अघोषित से बिजली की कटौती की जाती है, उसके बाद यह भी नहीं सुनिश्चित होता रात में बिजली कब आएगी। अपर अभियंता अक्सर डलमऊ ट्रांसमिशन पावर हाउस से गायब रहते हैं। इसकी वजह से कर्मचारी निरंकुश हैं। मौसम एवं गर्मी के तीखे होते तेवर ने जिले में बिजली की मांग बढ़ा दी है, कूलर व एसी के कारण बड़ी खपत से मौजूदा समय में बिजली मांग 250 मेगावाट के पार पहुंच गई है। दिन में महज 1 से 2 घटे ही बिजली मिल रही है। कभी शाम 5:00 बजे तो कभी शाम 6:00 बजे बिजली आती है, कभी-कभी तो रात में अघोषित ही बिजली की कटौती हो जाती है। जबकि शहर क्षेत्र में 24 घंटे बिजली और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल है। असमय बिजली की कटौती से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की नींद हराम हो जाती है, बिजली नहीं आने से गर्मी और मच्छरों के आतंक से लोग अच्छे से सो नहीं पा रहे हैं।

लालगंज से मनीष कुमार, गदागंज से राम सिंह यादव ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस बार भी अघोषित बिजली की कटौती शुरू हो गई है। एक सप्ताह पहले बिजली कि मांग 240 मेगावाट थी, जो वर्तमान में बढ़कर 260 मेगावाट तक पहुंच गई है।

Related posts

गोमिया स्वामी विवेकानंद युथ क्लब हजारी में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा

Manisha Kumari

दोपहर कथारा विधुत सब स्टेशन मे लगी भयंकर आग, जारंगडीह फिडर का 5 एमबी का ट्रांसफार्मर जल कर राख

News Desk

18 जून को प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की जाएगी जारी

News Desk

Leave a Comment