News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जीआरपी पुलिस के सामने महिला द्वारा ट्रेन से कूद कर की गई आत्महत्या के मामले में परिवार के ही 2 लोगों को किया गया गिरफ्तार

रायबरेली में जीआरपी थाने की पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत थाना प्रभारी व उनकी टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत,ट्रेन के सामने कूद कर एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने वाले परिवार के ही दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाने लाकर दोनों अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

मंगलवार को घटा का खुलासा करते हुए रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुशवाहा ने बताया कि जीआरपी थाना क्षेत्र के गंगागंज में एक महिला ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दो अभियुक्तों को हरचंदपुर थानाक्षेत्र के पहरावा गांव से गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्याययिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त में प्रेम नारायण द्विवेदी उर्फ देवनारायण पुत्र रामदुलारे उम्र 65 वर्ष अनिरुद्ध द्विवेदी उर्फ छोटेलाल पुत्र प्रेम नारायण द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक महिला से दहेज की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, जिससे तंग आकर मृतिका अंजू द्विवेदी पत्नी आदित्य कुमार निवासी पहरावा थाना हरचंदपुर ने रेलवे स्टेशन गंगागंज के पश्चिमी आउटर के पास ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया था। जिस पर जीआरपी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस जांच में मामले का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों पर कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

Related posts

बिहार बालासाहेब ठाकरे जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर वृद्ध आश्रम में साल फल दूध बिस्किट का वितरण

Manisha Kumari

प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने डीएम एसपी के साथ किया वृक्षारोपण

News Desk

पिछरी में धूमधाम के साथ मनाया गया ग्राम देवता की पूजा

News Desk

Leave a Comment