News Nation Bharat
झारखंडराज्य

इंटर रिजल्ट के बाद छात्रों के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन क्लास

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

SDM विपिन दुबे और शिक्षक अभिषेक तिवारी ने छात्रों को दिया सफलता का मूल मंत्र

सतबरवा (पलामू) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा इंटरमीडिएट (साइंस व कॉमर्स) का रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद, राजकीयकृत सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय सतबरवा के विज्ञान शिक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा शनिवार को एक विशेष ऑनलाइन कक्षा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Zoom ऐप के माध्यम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार जिले के महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) श्री विपिन कुमार दुबे शामिल हुए। उन्होंने परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई दी और असफल या अपेक्षा से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को निराश न होकर आगे की तैयारी में जुटने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी यदि संकल्प लें, तो विपरीत आर्थिक और पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।”

विद्यालय के भौतिक विज्ञान शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “सफलता और असफलता जीवन का मात्र एक पड़ाव है। अंक आपके भविष्य का निर्धारण नहीं करते, बल्कि यह दर्शाते हैं कि आपने उस समय कितनी मेहनत की।” उन्होंने छात्रों से अपनी रुचियों और करियर की योजनाओं पर चर्चा की और उन्हें प्रोत्साहित किया कि हर चरण में वे पूरी लगन से प्रयास करें।कार्यक्रम के दौरान छात्र अनुराग कुमार, शक्ति राज पाठक, विद्या कुमारी, आशिया बानो आदि ने अपनी जिज्ञासाएं रखीं, जिनका संतोषजनक समाधान अतिथियों द्वारा किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रफुल्लित लकड़ा समेत शिक्षक सत्य प्रकाश शर्मा, मुकेश तिवारी, दिलीप प्रसाद, रवि रंजन कुमार, राहुल जायसवाल, सुबोध कुमार, नरेन्द्र राम, मेघा कुमारी सहित कई अन्य स्कूलों के शिक्षक भी शामिल रहे।

Related posts

सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब मटियोसिंघा, बिरनी एवं सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब भरकट्टा, गिरिडीह को मिला 25000-25000 रू0 का अनुदान…

News Desk

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन रीजनल समिति की सूची जारी

News Desk

तेनुघाट जवाहर नवोदय विद्यालय मे मनाया गया महिला दिवस

Manisha Kumari

Leave a Comment