News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

वन स्टाप सेन्टर का अध्यक्ष जिला विधिक ने किया गया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली में बुधवार को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अनुपम शौर्य द्वारा वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा भी उपस्थित रहे। अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा वन स्टाप सेन्टर, रायबरेली के सम्बन्ध में उपस्थित काउंसलर श्रद्धा सिंह से विस्तृत रुप से जानकारी ली गयी। काउंसलर श्रद्धा सिंह द्वारा वन स्टाप सेन्टर में महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया गया। सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में कोई प्रार्थनापत्र प्राप्त हो तो अविलम्ब उसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेषित करें। इसके अतिरिक्त नवांगतुक पीड़िताओ महिलाओं को विधिक, चिकित्सकीय, मानसिक, दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं को नियमानुसार उपलब्ध कराये जाने की सलाह के साथ भोजन के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी। निरीक्षण दौरान पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Related posts

फुसरो : अमलो परियोजना के ब्लास्टिंग से गीरा सरकारी विधालय का दीवार, बाल बाल बचे विधालय के छोटे छोटे विधार्थी

News Desk

अकीदतमंदों ने की हजरतदाता कुरबान अली के मजार पर चादरपोशी मजार पर उमड़ी अकीदतमंदों की हूजूम

Manisha Kumari

अमरोहा मे अवैध संबंधों के दबाव में सनसनीखेज हत्या, महिला गिरफ्तार—पुलिस ने खोले चौकानें वाले राज

Manisha Kumari

Leave a Comment