नवजीवन अस्पताल के प्रबंधक डॉ. एशली जॉन का हृदयगति रुकने से निधन

सतबरवा(पलामू) : बुधवार को तुम्बागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल के चिकित्सक एवं प्रबंधक डॉ. एशली जॉन (40 वर्ष) का हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे एक आधिकारिक बैठक में भाग लेने के लिए अपने छह सहयोगियों के साथ दिल्ली जा रहे थे। यात्रा के दौरान बिहार के डीहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

स्थिति गंभीर होते देख उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है।

डॉ. एशली जॉन के निधन से अस्पताल और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। वे केरल के कोच्चि निवासी थे और पिछले तीन वर्षों से नवजीवन अस्पताल में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उन्हें एक सरल स्वभाव और सेवा-भावना से परिपूर्ण व्यक्ति के रूप में जाना जाता था, जो चैरिटी कार्यों में सदैव आगे रहते थे।

अस्पताल प्रबंधन ने शाम को उनके निधन की आधिकारिक घोषणा की और परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। यह जानकारी डॉ. शिशिर जोजो ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ. जॉन की स्मृति में गुरुवार को ओपीडी सेवा बंद रहेगी, हालांकि आपातकालीन सेवाएं पूर्ववत संचालित होती रहेंगी।

Other Latest News

Leave a Comment