News Nation Bharat
अन्यझारखंडराज्य

रजा यूनिटी फाउंडेशन का शोहदा ए कर्बला की याद में एकदिवसीय रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची

रक्तदान शिविर में लोगों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा, 14 यूनिट रक्तदान हुआ एकत्रित

शोहदा ए कर्बला की याद में एकदिवसीय रक्तदान-महादान शिविर आयोजित किया गया। यह रक्तदान शिविर का आयोजन रजा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड के द्वारा रांची के डोरंडा ओल्ड हाईकोर्ट तुलसी चौक के पास किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया, जिसमें 14 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ और अतिरिक्त 3 रक्तदाताओं का मौसमी दवा खाने, होमोग्लोबिन एवं वजन कम होने की वजह से रक्तदान नही कर पाएं। इस ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू के द्वारा किया गया। सबसे पहले रक्तदाता नावेद अली, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नवाब चिश्ती, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के रांची जिला अध्यक्ष शाकिब रज़ा,परसटोली पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद अंसारी,अबू रेहान सोनू,शिक्षक अब्दुल रहमान,यूटूबर्स मो.एकरामा,आयुर्वेदिक दवा निर्माता हाज़ी नौशाद क़ादरी, मनी टोला मस्जिद के अध्यक्ष मो. शमीम रिजवी, मो.जाहिद अंसारी, मो. इरशाद और आखिरी रक्तदाता मो. असफर शामिल हुए सभी को मौके पर ब्लड डोनर कार्ड एवं प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद पप्पू गद्दी उर्फ नसीम गद्दी,जेएलकेएम के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो, लहू बोलेगा टीम के संस्थापक नदीम खान, डोरंडा कब्रिस्तान कमेटी के मो. जुबैर, झामुमो नेता लाडले खान, एआइएमआइएम के पूर्व जिला महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अयूबी, झामुमो नेता रमजान कुरैशी,रांची कांग्रेस महासचिव हसनैन खान,मो. अलाउद्दीन,समाजसेवी हाजी इमरान रजा,पठान तंज़ीम रांची के तौसीफ़ खान, डीटीओ रांची कार्यालय से रिज़वान खान, समाजसेवी मोहम्मद नदीम उर्फ मुन्ना, मोहम्मद बाबर,असफर खान,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,मो.फ़हीम सहित कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर रजा यूनिटी फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नवाब चिश्ती ने कहा कि कर्बला के शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन रजा यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा पहली बार आयोजित किया गया जिसमें लहू बोलेगा टीम के संयोजक नदीम खान के प्रेरणा स्रोत और कर्बला में शहीद हुए हुसैनी लश्कर की याद में हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

रायबरेली : तेज आंधी पानी से किसने की सैकड़ो बीघा धान की फसल हुई क्षतिग्रस्त

Manisha Kumari

गोमिया मे खुले आम व निडरता से हर दिन सजता है जुआरियों की महफिल

Manisha Kumari

पेटरवार थाना में बंदी की मौत के बाद सफल वार्ता के बाद माने परिजन

News Desk

Leave a Comment