News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

पुलिस की मौजूदगी में टेंडर प्रक्रिया पर बवाल, जमकर हुआ हंगामा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में सरकारी मशीनरी पर मनमानी और धांधली का आरोप लगाते हुए, राही ब्लाक परिसर में ठेकेदारों और खंड विकास अधिकारी में ढाई करोड़ की लागत से विकास कार्य को लेकर हो रही टेंडर प्रक्रिया को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए, आमने-सामने आ गए हैं और जमकर नोक झोंक हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। टेंडर डालने को लेकर बीडीओ और ठेकेदारों और प्रधानों में पुलिस की मौजूदगी में गर्मा गर्मी हो गई, जो काफी देर तक चली। गौरतलब है कि ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत के टेंडरों को लेकर बवाल हुआ है। कई ठेकेदारों ने बीडीओ राही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जबकि राही बीडीओ का कहना है कि कुछ लोग जबरदस्ती टेंडर डालने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें रोका गया। हालांकि कई प्रधानों ने भी खंड विकास अधिकारी पर टेंडर को लेकर धांधली का आरोप लगाया है। आरोप है कि “बीडीओ ने पहले से तय कर रखा है कि इन टेंडरों का काम कौन- कौन करेगा? इसलिए वह टेंडर का विरोध कर रही हैं।” वैसे करीब 15 दिन पहले निकले इन टेंडरों को जिस बक्से में डालना था, उसकी कुंडी आज ऐन वक्त पर सही कराई गई है। एक बजे तक टेंडर पड़ना था, जिस पर ठेकेदारों ने कहा कि मैडम ने कहा कि 3:00 बजे तक लिए 3:00 बजे तक टेंडर पड़ेंगे, तो सवाल है कि बक्सा कितने बजे रखा गया यह भी जांच का विषय है…? वैसे जांच होने तक वीडियो रिकार्डिंग को सुरक्षित किया जाना चाहिए, उन घड़ियों की भी जांच होनी चाहिए जो कभी एक बजा रही थी, कभी 12:55 और कभी 12: 45।

टेंडर प्रक्रिया की टाइमिंग के बाद भी जबरन टेंडर डालने का आरोप

मंगलवार को ठेकेदारों और बीडीओ राही के वायरल वीडियो को लेकर बीडीओ गौरी राठौर ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया की टाइमिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन कुछ लोग जबरन टेंडर डालने को लेकर धमका रहे थे। इस कारण टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है और कहां गया कि अगले दिन इसका टेंडर कराया जाएगा इसी पर ठेकेदारों ने विरोध किया। जिस पर कहा सुनी हुई है। बाकी लड़ाई झगड़ा जैसी कोई बात नहीं हुई है।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ बवाल

हंगामे के दौरान पुलिस की मौजूदगी में बीडीओ के साथ अभद्रता भी की गई। बीडीओ ने बताया कि पुलिस के सामने धमकाने को लेकर जांच किया जा रहा है।

टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की बात

बीडीओ गौरी राठौर ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। ठेकेदारों और प्रधानों ने कहा इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि जो लोग टेंडर प्रक्रिया में धांधली कर रहे थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related posts

मानवी महिला समिति, कथारा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, चार घायल

News Desk

बोकारो की सी.जे.एम सहित कई न्यायिक दंडाधिकारी का तबादला

Manisha Kumari

Leave a Comment