आपके अपने शहर में खुल गया रायबरेली हार्ट नाम का हॉस्पिटल
रायबरेली : दिन बाद दिन दिल(हार्ट) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर आपके अपने शहर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने वाले, वरिष्ठ चिकित्सक ने आम जनमानस और गरीबों की समस्याओं को देखते हुए रायबरेली हार्ट के नाम से अस्पताल खोला गया है। जिसमें आपको सरकारी रेट पर इलाज मिलेगा। आयुष्मान भारत से भी अटैच है यह हॉस्पिटल। शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इस अस्पताल के,वरिष्ठ डॉक्टर रोहित हसानी एम्स के स्पेशलिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ ने बताया कि, लगातार हार्ट के पेशेंट बढ़ते जा रहे हैं। हार्ट अटैक के कारण हार्ट में होने वाली समस्याएं तो हैं ही इसके अलावा भी कई दूसरे कारण भी हार्ट अटैक की वजह बन सकते हैं। आइये डॉक्टर से जानते हैं कि हार्ट अटैक क्यों आता है और इसके कारण क्या हैं? जिससे समय रहते हार्ट अटैक के खतरे को कम किया जा सके।
डाक्टर रोहित हसानी ने बताया हार्ट अटैक या हार्ट फेल होने के पीछे कोई न कोई कारण होता है। सबसे पहले उस कारण का आपको पता लगाना जरूरी है। एक बार जब पता चल जाएगा कि ये परेशानी है, तो हार्ट अटैक के खतरे को कम किया जा सकता है।
हाई कोलेस्ट्रॉल- हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण हाई कोलेस्ट्रॉल को माना जाता है। खराब कोलेस्ट्रॉल जब नसों में जमा होने लगता है, तो इससे नसें ब्लॉक होने लगती है और हार्ट तक ब्लड और ऑक्सीजन सही मात्रा में नहीं पहुंच पाता है। इसलिए कोलेस्ट्रॉल की चांज करवाते रहें। हाई ब्लड प्रेशर- वहीं हार्ट अटैक का दूसरा बड़ा कारण है शरीर में ब्लड प्रेशर का बढ़ना माना जाता है। हाई बीपी में ब्लड फ्लो तेज होने से हार्ट पर प्रेशर पड़ता है, जिससे हार्ट फेल होने का खतरा बढ़ता है। समय-समय पर बीपी चेक करवाते रहें।
वजन बढ़ना- तीसरा कारण वजन बढ़ने को माना जाता है। मोटापा बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा भी तेजी से बढ़ता है। इससे नसों में सूजन आने लगती है जिससे खून और ऑक्सीजन की सप्लाई प्रभावित होती है। इसलिए वेट कंट्रोल करके रखें।
हाई ब्लड शुगर- शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने से भी हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है। डायबिटीज ऐसी बीमारी है, जो शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करती है। इसलिए शुगर की जांच करवाते रहें।
फैमिली हिस्ट्री- जिन लोगों की फैमिली में किसी को हार्ट अटैक आया है। परिवार में हार्ट से जुड़ी बीमारियों की हिस्ट्री रही है, तो जेनेटिकली आपके लिए भी हार्ट अटैक का खतरा दूसरे से ज्यादा बढ़ जाता है।

रायबरेली हार्ट नमक हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को मिलेंगे यह सुविधा
अब आपको रायबरेली से गैर राज्यों को और जनपदों को जाने की आवश्यकता नहीं है। आपको यहीं पर ही इसका बेहतर इलाज मिलेगा कीमती मशीन लगाई गई है। जिससे तुरंत ही आपकी बीमारी पकड़ कर उसका इलाज किया जाएगा। भारत सरकार के आयुष्मान योजना के तहत लाभ मिलेगा सरकारी रेट पर आपका इलाज होगा गरीब लोगों के लिए भी छूट पर इलाज किया जाएगा।
जीवनशैली का तय हो नियम
जंक फूड नहीं खाना है। धूम्रपान, तंबाकू से दूर रहना है। स्वजन और मित्रों के साथ समय बिताएं। आरामतलब होने से बचना है। प्रतिदिन 30 मिनट व्यायाम जरूर करना है। बस इतना ही करें। दिल की सेहत के लिए इतना ही पर्याप्त है।