रायबरेली : पुलिस अधीक्षक की कुशल और स्वच्छ तथा निष्पक्ष कार्यशैली को बछरावां थाने की पुलिस लगातार किरकिरी करा रही है। थाना पुलिस मनमानी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। यहां पुलिस की उदासीनता के चलते पुलिस बूथ से चंद कदमों की दूरी पर दबंगई का एक ऐसा वीडियो मारपीट का वायरल हुआ है। जो थाने की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। यहाँ खुलेआम टैक्सी स्टैंड चालकों की मारपीट का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह 8:00 बजे के आसपास शोसल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो गया। जिसमें एक युवक दूसरे व्यक्ति पर थप्पड़ों की बौछार करता हुआ दिखाई दे रहा है और आसपास खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं । बीच में दो अन्य युवक उसको लात घुसो से मारते हुए दिख रहे हैं । उक्त वीडियो दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज के सामने इंडोर स्टेडियम की बाउंड्री वॉल के पास टैक्सी स्टैंड का बताया जा रहा है । उक्त स्थान से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ भी है। लगभग 10 मिनट तक मारपीट के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पर पुलिस को इस मारपीट की भनक तक न लगी। मारपीट के बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो जाते हैं। वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, कि पुलिस प्रशासन का खौफ इन दबंगों पर खत्म होता नजर आ रहा है। कार्यवाहक इंचार्ज थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी । वीडीओ की जांच की जा रही है । यही हवाला देकर पुलिस अपना पल्ला झाड़ लेती है और अपराध को जन्म देती है।