रायबरेली : हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पुलिस चौकी के पास महावीर डिग्री कॉलेज के सामने एक स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया है। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बुधवार को थाना क्षेत्र में लखनऊ की ओर से एक स्कॉर्पियो रायबरेली-प्रतापगढ़ की तरफ जा रही थी। तभी यहां गुल्लूपुर पुलिस चौकी के पास महावीर स्कूल के सामने हाईवे को क्रॉस करते समय मोटरसाइकिल सवार दंपति को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हरचंदपुर थाना के चौकी इंचार्ज एसएसआई चक्रधर पांडे के अनुसार, मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के निवासी नागेश्वर उम्र करीब 45 वर्ष के रूप में हुई है। उनकी पत्नी चंदादेवी को घायल होने पर पहले हरचंदपुर सीएससी में भर्ती कराया गया,बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्कॉर्पियो में अकेले चालक था, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है कि दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।











