जिला प्रशासन के लाख दावे उस वक्त बेअसर साबित होते हैं। जब ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं। यहां सरेनी थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां जर्जर रास्ते के चलते मृतक महिला के शव को गाड़ी से उतारकर चारपाई पर ले जाना पड़ा।
थाना क्षेत्र के तिवारिन का पुरवा मजरे पहुरी में कच्ची सड़कों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। एक दुखद घटना में एक महिला की मृत्यु के बाद एंबुलेंस गांव की कच्ची पगडंडियों में नहीं जा सकी । इससे ग्रामीणों को मृतक महिला के शव को चारपाई पर रखकर ले जाना पड़ा। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गांव के चारों ओर कोई पक्का रास्ता नहीं है। सभी वाहन कीचड़ में फंसे हुए हैं और कच्चा रास्ता पूरी तरह से खराब स्थिति में है। इस सड़क से जुड़े अन्य गांवों में बघेलन का पूरवा, गुरुदत्त खेड़ा, बीजेमऊ, खपुरा, मालपुर शामिल हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे पिछले दशक से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उनका आरोप है कि न तो स्थानीय नेता और न ही प्रशासन इस समस्या पर ध्यान दे रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर वर्तमान विधायक और राज्य मंत्री इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देंगे, तो प्रभावित गांवों के लोग विधानसभा और लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। जबकि राज्य सरकार डिजिटल इंडिया और क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी जैसी योजनाओं पर जोर दे रही है, इस तरह की बुनियादी समस्याएं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बनी हुई हैं। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को उजागर किया है।